Prject Monitoring System (PMS)
भारत सरकार द्वारा गठित रूरल अरबन रिलेशनशिप कमेटी की संस्तुतियों के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सर्वप्रथम वर्ष 1971 में स्थानीय निकाय निदेशालय के गठन की परिकल्पना की गई जो व्यावहारिक रूप में वर्ष 1973 में गठित किया गया। स्थानीय निकाय निदेशालय में एक निदेशक होता है, जो अपने अधिनस्थ अन्य कार्मिंको के सहयोग से नगरीय स्थानीय निकायों के कार्यकलापों, वित्तीय स्थिति एवं धनराशियों के उचित रखरखाव पर दृष्टि रखता है तथा शासन एवं नगरीय स्थानीय निकायों के मध्य सम्पर्क स्थापित करने हेतु एक माध्यम है। निदेशालय द्वारा इन निकायों में कार्यरत केन्द्रीयित सेवा के कार्मिकों के अधिष्ठान संबंधी प्रकरणों तथा अकेन्द्रीयित सेवा के कार्मिकों के विभिन्न प्रकार के प्रकरणों का निस्तारण किया जाता है। भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित जेएनएनयूआरएम कार्यक्रम के यूआईजी एवं यूआईडीएसएसएमटी कार्यान्श निदेशालय स्टेट लेवल नोडल एजेन्सी नामित है। राज्य सरकार की आदर्श नगर योजना का क्रियान्वयन भी निदेशालय के माध्यम से हो रहा है।